नापासर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का प्रधान आसोपा ने किया फीता काटकर शुभारम्भ,क्षेत्रवासियो के लिए बढ़ी बैंकिंग सुविधाएं

नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार को सुबह सवा ग्यारह बजे सींथल रोड़ ग्राम पंचायत के सामने एचडीएफसी की नई शाखा व एटीएम का उदघाटन पंचायत समिति बीकानेर प्रधान लालचन्द आसोपा व एचडीएफसी के बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज सरावगी ने फीता काटकर किया,कस्बे में एसबीआई,पीएनबी,आरएमजीबी बैंक के बाद एचडीएफसी की सेवाएं शुरू हो गई है,इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया,प्रेमरत्न सारस्वत,मुरलीधर तिवाड़ी,मुकेश भार्गव,शिव झँवर,शिवरतन बोहरा,सोहनलाल गोयल,अशोक ओझा,नापासर शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिंह राउत,उप शाखा प्रबंधक आनंद कुमार,क्लस्टर हैड पंकज सरावगी, रानी बाजार शाखा प्रबंधक जगदीश बंसल, समता नगर शाखा प्रबंधक गजानंद गोयल, बीछवाल शाखा प्रबंधक विनीत वर्मा, एएसएम चेतन सिंह सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे,बैंक प्रबंधक बीरेंद्र सिंह राउत ने बताया कि शाखा में सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं शुरू है,नए खाते खोलने के साथ ही एटीएम व चेक बुक भी हाथोंहाथ देने की सुविधा है, केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की सुविधा उपलब्ध है पीपीएफ सुकन्या प्रधानमंत्री योजना सहित राज्य व केंद्र सरकार की सभी योजनाएं उपलब्ध है, नापासर एचडीएफसी की शाखा में होम लोन गोल्ड लोन सहित सभी प्रकार की लोन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध है इसके अलावा करंट सेविंग अकाउंट,जीरो बैलेंस, छात्र-छात्राओं एवं अन्य सभी प्रकार के खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। नापासर में खुली एचडीएफसी की बीकानेर जिले की तेरहवीं शाखा व राजस्थान की 400 वी शाखा है।