हवाला ! श्रीडूंगरगढ़ के देवीलाल से पकड़े गए 57 लाख,चार दिन में 1 करोड़ 36 लाख जब्त

    नापासर टाइम्स। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक युवक को 57 लाख रूपए के साथ हिरासत में लिया है। यह पैसा हवाला कारोबार का होने की आशंका है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। आईटी की टीम इस बारे में आगे की जांच-पड़ताल मंे जुटी है।

    समतानगर में बैंक के सामने पकड़ा गया देवीलाल : 

    बीछवाल थानाधिकारी नरेश निर्वाण के मुताबिक चुनाव को देखते हुए लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर समता नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक युवक को पकड़ा गया। उसके पास 57 लाख रूपए नगद मिले। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम देवीलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति ब्राह्मण, निवासी श्रीडूंगरगढ़ बताया।

    अपने पास उपलब्ध पैसों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। उसके एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसमें हवाला का ब्यौरा होने का अनुमान है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। देवीलाल से मिले पैसे 500, 200 एवं 100 रूपए के नोटों में है।

    लगातार मिल रहा पैसा :

    बीकानेर में लगातार बड़ी मात्रा में लोगों के पास पैसा मिल रहा है। दो दिन पहले नयाशहर थाना पुलिस 60.50 लाख रूपए के साथ दो युवकों को पकड़ा था। सदर थाना पुलिस ने भी 09 लाख रूपए के साथ दो युवक हिरासत में लिये।

    चार दिन में 1 करोड़, 36 लाख़,50 हजार जब्त :

    लोकसभा चुनावों के चलते ज़िला पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चार दिनों में एक करोड़ 36 लाख ₹50 हज़ार की नगदी जप्त कर 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है । यह जिला पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई है । एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते आगामी दिनों में भी वाहनों की चेकिंग और कड़ी नाकाबंदी जारी रहेगी