सोमवती अमावस्या पर नेहरू चौक विश्वकर्मा मंदिर में हुआ हवन,शनि मन्दिर में केक काटकर लगाया भोग,दान पुण्य का रहा जोर

नापासर न्यूज। सोमवती अमावस्या पर कस्बे में दान पुण्य का जोर रहा,यहां विश्वकर्मा मंदिर में सामूहिक हवन हुआ,मेन बाजार के पास भार्गव मोहले स्थित शनि मन्दिर में अभिषेक, हवन, भोग एवं महाआरती हुई,मन्दिर को रंग बिरंगे गुब्बारों व विशेष फूलों से सजाया गया,दर्शनार्थियों की भीड़ रही,बड़ी संख्या में महिलाओं ने केक काटकर शनि महाराज का जन्मोत्सव मनाया,शनि महाराज को भोग लगाकर श्रद्वालुओं में वितरित किया गया। पुजारी मनोज भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर हवन किया गया। अमावस्या पर निराश्रित पशुओं को चारा गुड़ खिलाया गया,चींटियों को खाना खिलाया गया।