
नापासर टाइम्स। शनिवार देर रात को 1:30 के बाद चन्द्रग्रहण काल मे मंदिरों में हवन हुए,यहां श्रीडूंगरपुरी हनुमान मंदिर में पंडित केदार महाराज ने सामूहिक हवन करवाया,मुख्य बाजार में तोलियासर भेरू मन्दिर में भेरू उपासक जग्गू नाई ने सामूहिक हवन किया,2:40 के बाद मंदिरों में शुद्विकरण करके पट खोले गए,आरती की गई।