हरियाणा की JJP राजस्थान में लड़ेगी चुनाव: तीस से ज्यादा सीट्स पर प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे, दुष्यंत का दावा; हमारे पास रहेगी सत्ता की चाबी

नापासर टाइम्स। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान में सत्ता की चाबी हमारे पास रहेगी। करीब तीस विधानसभा सीटों पर मजबूत दावेदार चुनाव लड़ेंगे और इतने विधायक जीतकर आएंगे कि सत्ता का ताला हम ही खोलेंगे। बीकानेर में पत्रकारों के साथ बातचीत में चौटाला ने कहा कि तब पार्टी किस के साथ गठबंधन करेगी, ये उसी समय तय होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 25 से 30 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। चुनाव में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक के केस बढ़े हैं। इस को मुद्दा बनाकर पार्टी मैदान में उतरेगी। इकसे अलावा क्राइम और ड्रग्स का प्रचलन बढ़ना भी बड़ा मुद्दा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में उनकी पार्टी बड़ी भूमिका में नजर आएगी। भारत और इंडिया के मुद्दे पर चौटाला ने कहा कि संविधान में इंग्लिश में लिखा हुआ इंडिया, और हिन्दी में भारत है। ऐसे में इस मुद्दे पर बात करना बेकार है। असुरक्षित प्रतिनिधि ऐसी बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी ये तय नहीं है कि “इंडिया” गठबंधन में कितनी पार्टियां टिक पाएगी। सनातन धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी पर चौटाला ने कहा कि हम हरियाणा से आते है, आर्य समाज को हमने दुनिया में पहुंचाया है। सनातन धर्म पर व्यक्ति विशेष की सोच गलत हो सकती है। दिल्ली में शुरू हुए जी-20 सम्मेलन पर चौटाला ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे देश को आगे ले जाते हैं।