नापासर न्यूज। गुरुवार को दर्जियों के मोहल्ले में पीपाजी मंदिर में आयोजित श्री पीपा क्षत्रिय समाज समिति की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया है,जिसमे हरिकिशन दैया को अध्यक्ष,बुधराम टाक को उपाध्यक्ष,वासुदेव दैया को सचिव व अमरचंद दैया को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया है,समिति में सांवरलाल सोलंकी,दुर्गा प्रसाद दैया,माणकचंद टाक,शिवप्रकाश कच्छावा,गौरीशंकर बड़गुजर,सत्यनारायण दैया,खेतरपाल तँवर,जसवंत दैया,गोपाल दैया,रामचंद्र दैया व अशोक टाक को सदस्य बनाया गया है। बैठक में समिति के आगामी कार्यक्रमो के बारे में विचार विमर्श किया गया।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर हरिकिशन दैया को सर्वसम्मति से श्री पीपा क्षत्रिय समाज समिति का बनाया...