नापासर न्यूज। कस्बे में मळ मास के अवसर पर मूंधड़ा बास के गोपाल जी मन्दिर में आयोजित हुए अखंड हरी कीर्तन की बुधवार को सामूहिक हवन और महाआरती के साथ विश्व कल्याण की भावना से पूर्णाहुति हुई,15 दिसम्बर जुलाई से 14 जनवरी तक एक महीने तक दिन-रात 24 घण्टे चले अखण्ड हरिकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया,जिसके लिए अलग अलग कीर्तन मंडली द्वारा पारियां बांटी गई थी,श्रद्धालुओ को ऐसा महसूस हुआ कि साक्षात हरि भगवान प्रकट हुए हो,बुधवार को हवन में सैंकड़ो श्रद्धालुओ ने आहुतियां दी,महाआरती में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए,शोभायात्रा निकाली गई जिस पर जगह जगह पुष्पवर्षा की गई,कीर्तन मंडली की तरफ से महाप्रसाद का आयोजन हुआ,साथ ही कीर्तन में भाग लेने वालों को महामंत्र की तस्वीर भेंट की गई। अखण्ड कीर्तन से कस्बे में मळ मास पर वातावरण धर्ममय हो गया।