नापासर टाइम्स। हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम में चैत्र पूर्णिमा का तीन दिवसीय मेला मंगलवार से शुरू होगा। तीन दिन में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंदिर में पहले नवरात्र से लेकर द्वादशी तक करीब 6 लाख श्रद्धालु दर्शन चुके हैं। मेले को लेकर मंदिर प्रबंध कमेटी, हनुमान सेवा समिति व प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंदिर रोज 19 घंटे खुला रहेगा।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस थाना के सामने से बालाजी बगीचा मेला ग्राउंड से होते हुए छह किमी रेलिंग बनाई गई है। इस रेलिंग से होकर श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंएंगे। छह किमी रेलिंग में एक अंडरपास व तीन ओवरब्रिज व तीन मेला ग्राउंड है। रेलिंग, मेला परिसर व मंदिर में सीसीटीवी, ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
रात 2 बजे खुलेंगे पट, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर 1 बजे खोलेंगे
श्री बालाजी मंदिर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रात दो बजे पट खोले जाएंगे, जो रात को 9 बजे बंद होंगे। भीड़ बढ़ने पर रात को एक बजे भी मंदिर के पट खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। समिति एवं मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया है।
कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बालाजी महाराज के आसानी से दर्शन हो सके, इसलिए मंदिर खोलने का समय बढ़ाया है। इससे श्रद्धालु जल्दी दर्शन कर सकेंगे। रेलिंग से आसानी से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंच सकेंगे। आमतौर पर मंदिर सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है।
800 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, 200 निजी गार्ड, मेडिकल टीम भी रहेगी
मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन ने सोमवार को अंतिम प्रशिक्षण देकर पुलिसकर्मियों की तीन दिवसीय ड्यूटी लगा दी है। पुलिस के अनुसार मेले में एक एएसपी, 5 सीओ, 10. सीआई, 34 एसआई, 36 एसआई, 119 हैड कांस्टेबल, 354 कांस्टेबल, 54 महिला कांस्टेबल व 200 पुलिसकर्मी हाईवे पेट्रोलियम में तैनात रहेंगे। इसके साथ दो दमकल, दो एंबुलेंस व एक क्रेन मौजूद रहेगी। बतादें कि मंदिर परिसर व रेलिंग में 200 निजी सुरक्षा गार्ड व स्वयंसेवक संघों के सदस्य भी तैनात रहेंगे। मंदिर में प्रवेश करते समय श्रद्धालु को डीएफएमडी व एचएमडी मशीनों से चैक करके ही प्रवेश दिया जाएगा। इधर, गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए टीम लगाई गई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेन्द्र गंगावत ने बताया मेले में चार मेडिकल टीम में डॉक्टर, नर्सेज सहित 50 चिकित्साकर्मी 24 घंटे सेवा देंगे। मेडिकल टीम सीएचसी सालासर, बगीची मेला ग्राउंड, मंदिर मेला ग्राउंड व मंदिर के पास बनाए गए नए मेला ग्राउंड में मौजूद रहेगी।