नापासर टाइम्स। मंगलवार का दिन हनुमान जी महाराज की भक्ति व आराधना को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान एवं सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पर भक्तों को अवश्य हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन हनुमान चालीसा, संकट मोचक हनुमान अष्टक, बजरंग बाण, हनुमान स्तवन, हनुमान जी की आरती एवं हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करने से भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं एवं उन्हें हनुमान जी महाराज का विशेष रक्षा कवच प्राप्त होता है। आइये जानते हैं कि हनुमान जी के 12 नाम कौन से हैं।
*ये हैं हनुमान जी के 12 नाम*
1- हनुमान
2 – अंजनिपुत्र
3 – वायुपुत्र
4 – महाबल
5 – रामेष्ट
6 – फाल्गुनसखा
7 – पिंगाक्ष
8 – अमितविक्रम
9 – उदधिक्रमण
10 – सीताशोकविनाशन
11 – लक्ष्मणप्राणदाता
12 – दशग्रीवस्य दर्पहा
*|| हनुमान द्वादशनाम स्तोत्र ||*
ॐ हनुमान् अंजनी सूनुर्वायुर्पुत्रो महाबलः।
श्रीरामेष्टः फाल्गुनसंखः पिंगाक्षोऽमित विक्रमः॥
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशनः।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वाल्पकाले प्रबोधे च यात्राकाले य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
*हनुमान चालीसा पढ़ने से मिटेंगे कष्ट*
हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों को कई तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा आम लोगों के लिए बड़ी आसानी से उपलब्ध है। मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं। इस दिन हनुमान चालीसा के पाठ का भी विशेष महत्व है।
*हनुमान चालीसा का पाठ करने के लाभ*
मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन से आर्थिक संकट दूर होता है और व्यक्ति में शक्ति की भावना जाग्रत होती है। इसके साथ ही मोक्ष प्राप्ति के लिए हनुमान चालीसा का जाप बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। इससे व्यक्ति ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति करता है।