बीकानेर में आज हनुमान बेनीवाल का शक्ति प्रदर्शनः स्थापना दिवस के मौके पर RLP कार्यकर्ता हो रहे इकट्ठा, ट्रेफिक रूट बदला

नापासर न्यूज। बीकानेर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का 7वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर होने वाले इस स्थापना दिवस समारोह को हनुमान बेनीवाल का बीकानेर में शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।

आरएलपी इस आयोजन में भारी भीड़ के बैठने की व्यवस्था कर चुकी है। सभा स्थल में चारों तरफ टैंट और कुर्सियां लगाई गई है।

साल 2018 में स्थापित पार्टी का 7वां स्थापना दिवस बीकानेर में आयोजित करने का राजनीतिक कारण माना जा रहा है। आने वाले स्थानीय निकाय, पंचायत चुनाव पर नजर रखते हुए बेनीवाल बीकानेर में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है। पार्टी बीकानेर के बहाने पश्चिमी राजस्थान की अधिकांश सीटों पर नजर रख रही है।

1 लाख लोगों के जुटने का दावा

रालोपा के स्थानीय अध्यक्ष दानाराम घिंटाला का दावा है कि स्थापना दिवस का ये आयोजन ऐतिहासिक होगा। एक लाख लोगों के आने की उम्मीद पार्टी को है। खास बात ये है कि इसमें अधिकांश युवा होंगे। इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

नोखा और नागौर से आने वाले वाहनों को उदयरामसर बाइपास से नापासर बाइपास चौराहे की ओर मोड़ा जा रहा है। ये वाहन हल्दीराम प्याऊ से होते हुए पोलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे। वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से आने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर बाइपास से हल्दराम प्याऊ होते हुए सभा स्थल पर जाना होगा।
हनुमानगढ़ से आने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर बाइपास से हल्दराम प्याऊ होते हुए सभा स्थल पर जाना होगा। छत्तरगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों को शोभासर से श्रीगंगानगर बाइपास सर्किल से होते हुए हल्दीराम प्याऊ के पास पहुंचना होगा। इसी तरह कोलायत और जैसलमेर से आने वाले वाहनों को गांधी प्याऊ, शोभासर, जयपुर बाइपास से होते हुए जयपुर रोड से हल्दीराम प्याऊ पहुंचना होगा। वहीं से इन वाहनों को सांगलपुरा होते हुए पोलिटेक्निक कॉलेज पहुंचना होगा।