नापासर टाइम्स। उत्तर भारत में सक्रिय हुए एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज दोपहर बाद राजस्थान में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है। इस सिस्टम का असर बीकानेर, जोधपुर, जयपुर संभाग के 9 जिलों में देखने को मिलेगा ।
इससे पहले बीती रात श्रीगंगानगर, बीकानेर के ग्रामीण
इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी हुई। बीकानेर के खाजूवाला में 2, झुंझुनूं-सीकर के अलावा गंगानगर में में 2.5, करणपुर में 4 और रावला में 2MM बरसात दर्ज हुई। इन जिलों में आज सुबह भी आसमान में कहीं-कहीं बादल छाए रहे।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पूर्वी पाकिस्तान से आए इस सिस्टम का असर राजस्थान के अलावा सबसे ज्यादा पंजाब, जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल रहा है।
तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा राजस्थान में दो दिन बारिश नहीं होने और मौसम साफ रहने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कल दिन में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
जैसलमेर में भी लगातार दूसरे दिन तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। अलवर को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में कल दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हुआ।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज भी गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर के अलावा जयपुर संभाग के झुंझुनूं, सीकर, अलवर जिलों में भी बारिश, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम के इस बदलाव से एक बार फिर तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। वहीं देर शाम या रात के समय भरतपुर, करौली, धौलपुर और दौसा में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।