गुवाहाटी (आसाम) सेवा संघ की 28वीं जल सेवा,लोक गायक बद्री व्यास की अगुवाई में चलेगी सेवा और पदयात्रा

नापासर टाइम्स | विश्व प्रसिद्ध बाबा रामदेवरा मेले के मौके पर निकलने वाली पैदल यात्रा के लिए गुवाहाटी आसाम सेवा संघ की टीम मंगलवार (12 सितंबर) को बीकानेर के लिए रवाना हो रही है। गुवाहाटी आसाम सेवा संघ के प्रमुख तथा लोकगायक बद्री व्यास ने नापासर टाइम्स को बताया कि उनकी टीम 12 सितंबर को गुवाहाटी से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। सेवा संघ की टीम 13 की सुबह 6 बजे नापासर (बीकानेर) पहुंचेगी। दो दिन बाद यानी 15 सितंबर को सुबह 11-15 बजे शुभ लग्न में बाबा रामदेव जी महराराज की पूजा अर्चना, ज्योत करके ठंडे पानी के टैंकरों को पैदल यात्रियों की जल सेवा हेतु रवाना कर दिया जाएगा, जो कि बाबा की दशमी तक पैदल यात्रियों को ठंडा जल पिलाएंगे। गुवाहाटी आसाम सेवा संघ के पैदल यात्री एवं सेवा संघ के अन्य सदस्यों का पूरा जत्था 15 को सुबह ठंडे पानी के टेंकरों के साथ ही रवाना हो जाएगा।

बद्री व्यास के अनुसार पानी के टैंकर एवं पैदल यात्री नापासर से बीकानेर, नाल, गांधी पाऊ, गजनेर चानी, कोलायत, सांखला फांटा, दियातरा, रानेरी, ट्यूबले, कुंडिया, नोखड़ा, भोमियाजी का धान, खिदरख, कानजी सीड, बड़ी सीड, नया गांव, बाप, बड़ी ढाणी, बजाउड़ा, कनाल, सेखासर, बुधा तलाई, टंकी गांव घुड़साल, डाली बाई आदि गांवों के कच्चे रास्तों से होते हुए रामदेवरा तक की 230 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचेंगे। गुवाहाटी आसाम सेवा संघ के पैदल यात्री 25 गांवों से गुजरते हुए यह यात्रा 8 दिन में तय करेंगे, जिसमें 16 गांवों में सुबह और सायं पैदल यात्रियों का पड़ाव रहेगा। साथ ही जल सेवा अमावस्या से दशमी तक यानी 15 सितंबर से 25 सितंबर बाबा के मेले के समापन तक चलेगी।

गौरतलब है कि गुवाहाटी आसाम सेवा संघ की यह 28 वीं पैदल यात्रा एवं ठंडे जल की सेवा है, जो कि बद्री व्यास की अगुवाई में पिछले 27 वर्षों से निरंतर चल रही है। इसमे गुवाहाटी, असम के बाबा के परम भक्तों का भी सहयोग रहता है।