नापासर टाइम्स। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अपने गृह राज्य में बीजेपी के लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी खुशी जताते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। बीजेपी ने गुजरात में वोट और सीटों के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए प्रचंड जीत हासिल की। बता दें कि गुजरात में बीजेपी ने 155 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस को 17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “ धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है। ये नतीजे बताते है कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।”
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से कहा कि “बीजेपी के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहूंता हूं कि आप में से प्रत्येक चैंपियन है। यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं हो सकती, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।”
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर गुजरात में बीजेपी की जीत पर गुजरात की जनता की धन्यवाद करते हुए बधाई दी। गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है। शाह ने कहा कि लोगों ने मुफ्तखोरी और तुष्टीकरण और खोखले वादों को नकार कर ने भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश दिया है।गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि “यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता का अटूट विश्वास दर्शाता है। बीते दो दशकों में नरेंद्र मोदी विकास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज गुजरात की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।”