श्रीराम कथा से पहले निकली भव्य कलश यात्रा

    नापासर टाइम्स। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एवं नापासर के ग्राम वासियों के द्वारा श्री राम कथा का सात दिवसीय आयोजन दिनांक 25 अप्रैल से 1 मई 2024 तक किया जाएगा जिसके उपल्क्ष में भव्य मंगल कलश यात्रा 24 अप्रैल प्रातः 8:30 बजे गोपाल जी के मंदिर में विधिपूर्वक बाबूलाल मूंधड़ा एवम दीनदयाल पारीक द्वारा पूजन कर के लगभग 101 पीताम्बर वस्त्रधारी महिलाओं द्वारा कलश यात्रा की शुभ आरंभ किया गया, कलश यात्रा में श्री रामचरितमानस को बाबूलाल मूंधड़ा सिर पर धारण करके चले इनके साथ किशन पेड़ीवाल,बाबूलाल  मोहता,बृजमोहन बाहेती, श्यामसुंदर करनाणी,बनवारी लाल करनाणी घनश्याम पेड़ीवाल मौजूद रहे। यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए कथा स्थल (भतमाल करनानी गेस्ट हाउस नजदीक पुलिस थाना) पर समापन हुआ। कलश यात्रा में द्वारका प्रसाद आसोपा,राम सोनी, घनश्याम पेडीवाल ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। कथा स्थल पर पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।
    श्री राम कथा के भव्य आयोजन में दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान के संचालक एवं संस्थापक परमपूज्य सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री सरोज भारती जी कथा व्यास पर विराजमान होकर कथा का वाचन करेंगे।