नापासर टाइम्स। तोलियासर धाम के भैरव मंदिर में उत्साह व उल्लास के साथ भैरव अवतरण दिवस के आयोजन प्रारंभ हो गए है। मंदिर प्रांगण में दक्षिण भारत के विद्वान पहुंच गए है और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महापूजन प्रारंभ हो गया है। आज सुबह कलश यात्रा में महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया पंचदिवसीय महायज्ञ हवन पूजन की जबरदस्त तैयारी की गई है और आज शाम से महापूजन प्रारंभ हो गया है। बता देवें 15 नवंबर की रात्रि को भैरव जप का आयोजन होगा तथा 16 नवंबर रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन होगा।
महापौर ने की अपील, दी भैरव भक्तों को बधाई
16 नवंबर को तोलियासर मंदिर प्रांगण में बाबा के अवतरण दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन करते हुए गुरूवार शाम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भैरव भक्तों को बधाई देते हुए श्रद्धालुओं से रक्तदान करने की अपील की। राजपुरोहित ने कहा कि बाबा के अवतरण दिवस पर मानवता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम नागरिक जुड़े व आयोजन को सफल बनावें। इस दौरान भैरव भक्त मंडल के अशोक झाबक, , देवेंद्र उपाध्याय, आदर्श व्यास, नीतू आचार्य आदि मौजूद रहे।