ग्राम पंचायत ने समझी पीड़ा,जाम सीवरेज चेम्बर को करवाया साफ,त्योहार पर रास्ता हुआ सुचारू

नापासर टाइम्स। कस्बे में मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर पिछले चार पांच दिनों से मुख्य सड़क पर सीवरेज चेम्बर जाम होने से गन्दा पानी इकट्ठा हो रखा था जिससे त्योहार पर लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,नीमड़ी वाला सदन के आगे हालात विकट थे गंदा पानी घरों में घुस रहा था,गौरतलब है कि यहां पर निर्माणाधीन सड़क का कार्य चल रहा था,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के ध्यान नही देने से सीवरेज चेम्बर में मिट्टी व पत्थर गिर जाने से चेम्बर जाम हो गए थे,पंचायत प्रशासन ने दिन रात एक करके शनिवार पूरी रात जेसीबी लगाकर कार्मिकों से ये चेम्बर साफ करवाकर कीचड़ पर साफ मिट्टी डलवाकर रास्ता सुचारू करवाया जिससे दीपावली त्योहार पर आमजन ने राहत महसूस की है,ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन का आभार जताया है। नापासर टाइम्स ने शनिवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया था।

सरपंच सरला देवी तावनिया ने बताया कि कस्बे में दीपावली त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर साफ-सफाई करवाई गई है,बाजार क्षेत्र में रंग-बिरंगी लाइट्स लगाकर बाजार को जगमग कर दिया है,ग्राम पंचायत प्रशासन कस्बे में हर समस्या के निदान के लिए हर समय तत्पर है।