ग्राम पंचायत ने ली सुध,खबर का असर,नोरंगदेसर मार्ग पर गौण कृषि मंडी के पास खुले पड़े सीवरेज चेम्बर के ढक्कन लगवाए

नापासर टाइम्स। कस्बे में रेलवे फाटक से नोरंगदेसर रास्ते पर गौण कृषि मंडी के पास सीवरेज चेंबर काफी समय से खुले पड़े थे,जिससे गोवंश रात अंधेरे में इनमें गिरकर चोटिल हो रहे थे,कुछ दिनों पूर्व रात के अंधेरे में एक बछड़ी इस खुले चेंबर में गिर गई थी जिसको आस पास के लोगो एवं गोभक्तो के सहयोग से आधी फसी हुई को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। खुले पड़े चेंबर में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था,इस सबन्ध में नापासर टाइम्स में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर ग्राम पंचायत का ध्यानाकर्षण करवाया गया था,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि इस सबन्ध में सरपंच सरला देवी ने सीवरेज ठेकेदार को जल्द इन खुले पड़े चेम्बरो के ढक्कन लगाने के निर्देश दिए गए,रविवार को इनको बन्द कर दिया गया है,जिससे गौचर आने जाने वाले गोवंश का हादसे का खतरा मिट गया है।