विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थायित्व में उत्कृष्ट कार्य पर ग्राम पंचायत नापासर हुई सम्मानित,प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का मिला चेक

नापासर टाइम्स। जनसंख्या स्थिरीकरण तथा परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नापासर को विश्व जनसंख्या दिवस पर सम्मानित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार व बीसीएमचो के आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया को इस पुरस्कार से नवाजा गया।

सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने ग्राम पंचायत की तरफ से यह पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया। इस अवसर पर नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्वास्थ्यकर्ता भी उपस्थित थी।