संत श्री सेवाराम गोशाला गली में ग्राम पंचायत द्वारा 10 लाख की लागत से बनने वाली सीसी ब्लॉक सड़क के कार्य का हुआ उदघाटन

नापासर टाइम्स। नापासर ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस थाने के पास वार्ड नं 30 में संत श्री सेवाराम गौशाला वाली गली में ग्राम पंचायत द्वारा 10 लाख की लागत से बनने वाली सीसी ब्लॉक सड़क के कार्य का उदघाटन सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,वरिष्ठ नागरिक रामगोपाल तिवाड़ी,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी,गजानंद जोशी ने पंडित शिव शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करके किया,इस अवसर पर देवकिशन जोशी,कालूराम सुथार,प्रेमरतन सारस्वत,सन्दीप पारीक,पवन मारु,रामदेव सारस्वत,श्याम सारस्वत,नंदकिशोर जोशी,सुनील चौधरी,प्रवीण चौधरी,सत्यनारायण चौधरी,अमित जोशी सहित नागरिक उपस्थित थे,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने बताया कि यह सीसी ब्लॉक सड़क गोशाला से मोडाराम कस्वा के घर तक बनेगी जिससे क्षेत्र के निवासियों को फायदा मिलेगा। वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि वार्ड में जमकर विकास कार्य करवाये जा रहे है,वार्ड नं 30 में सीवरेज,रोड़ लाइटों व सड़को का काम प्रमुखता से करवाया गया है।