गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो……..भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा,माहौल हुआ धर्ममय

नापासर टाइम्स। कस्बे में देशनोक रोड़ पर माहेश्वरी भवन भाग तीन में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 28 सितम्बर बुधवार से प्रारंभ हो रहा है,कथा का वाचन नवरसिक पं नारायण सारस्वत करेंगे,कथा का समय दोपहर 12:15 से सायं 5:15 तक रखा गया है,कथा के शुभारंभ से पहले आज सुबह गोपाल जी मन्दिर मूंधड़ा चौक से कलश यात्रा निकाली गई जो कथा स्थल माहेश्वरी भवन पहुंची,डीजे पर गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो…भजन की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु और सर पर कलश धारण किये महिलाएं भक्ति रस में डूबी चल रही थी,कथा का आयोजन चम्पालाल जी,बाबूलाल जी, राजकुमार जी, रमेशकुमार जी नन्दकिशोर जी,महादेवप्रसाद जी मूँधड़ा (मोदी) परिवार द्वारा किया जा रहा है,मोदी परिवार ने कस्बे सहित आसपास के गाँवो के ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में कथा श्रवण करने न्योता दिया है,कथा शुभारंभ से पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी। भागवत कथा में विशेष व्यवस्थाये की गई है।