रंग बिरंगी रोशनियों से सजी राजकीय गीता देवी बागड़ी स्कूल,बालिकाओ को शिक्षित करने के लिए शिक्षा में नवाचार होना जरूरी-भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा

नापासर टाइम्स।  कस्बे के मुख्य बाजार स्थित राजकीय गीता देवी बागड़ी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कस्बे के भामाशाह श्रीमती सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट ने दीपो के त्योहार दीपावली पर पूरी स्कूल को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया,कस्बे वासियो ने भामाशाह की प्रंशसा की है, बीकानेर संभाग की पहली सरकारी स्कूल है जो भामाशाह द्वारा पूर्णतया सभी भौतिक सुविधाओ से युक्त है जिसमे कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लासेज, पूरा विद्यालय कैमरे की नजर में, उनकी दूरदर्शिता की वजह से बालिकाओं को आगे की शिक्षा के लिए बीकानेर नही जाना पड़े इसलिए कॉलेज शिक्षा के लिए 50 लाख की लागत से पास के विद्यालय का जीर्णोद्धार करवाया गया आज कॉलेज का प्रथम वर्ष इसी विद्यालय में संचालित है।