नापासर टाइम्स। आज गोपाष्टमी के पावन पर्व पर केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने किया गौमाता का पूजन, मुख्य वक्ता पंडित महावीर प्रसाद औझा ने गाय माता की उत्पत्ति के बारे में विस्तार से बताया कि गाय माता की उत्पति समुद्र मंथन के द्वारा कामधेनु के रूप में हुई है जो देवताओं को समर्पित कि गई थी गोपाष्टमी का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन प्रथम बार भगवान श्रीकृष्ण ने गायों का पूजन किया था और गुऊ चरण की लीलाएँ शुरू की विद्यापीठ के सभी बच्चों ने व स्टाफ़ ने महावीर प्रसाद का स्वागत किया तथा गौ माता के लिए गुड़ व दक्षिणा भेंट की। शाला निदेशक मनोज आसोपा ने गौ-माता की महिमा बताई।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर केशव विद्यापीठ विद्यालय में मनाया गोपाष्टमी उत्सव,बच्चो ने किया गौ-माता का पूजन,देखे...