नापासर टाइम्स। केन्द्र सरकार ने उड़ान-5 योजना के तहत हाल ही में कुछ हवाई अड्डों से नई फ्लाइटों को अलग-अलग शहरों से कनेक्टिविटी के लिए मंजूरी दी है। इस योजना में किसी भी एयरलाइंस ने बीकानेर से अन्य शहरों के लिए भले ही उत्साह नहीं दिखाया हो, लेकिन सूरत और मुम्बई एयरपोर्ट से बीकानेर के लिए हवाई सेवा के लिए कम्पनियां आगे आई हैं।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सूरत में बड़ी संख्या में बीकानेर के लोग कारोबार करते हैं। उनका यहां आना-जाना रहता है। इसे देखते हुए सूरत से बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकती है। निजी एयरलाइंस कम्पनी ने सूरत से बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह मुम्बई में भी प्रवासी राजस्थानी खूब हैं।
ऐसे में मुम्बई से भी निजी एयरलाइंस ने बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मुम्बई की फ्लाइट दिल्ली वाया मिलने पर बीकानेर फिर से राजधानी दिल्ली से जुड़ सकता है।
*78 सीटर विमान सेवा*
सूत्रों के मुताबिक, उड़ान योजना के तहत सूरत-बीकानेर के बीच 78 सीटर विमान की दैनिक फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिसका सूरत-बीकानेर-सूरत फ्लाइट नम्बर 5249 है। एयरलाइंस को चार महीने में हवाई सेवा शुरू करनी होगी। इसमें 2500 से 5200 रुपए यात्री किराया रहेगा।
*हवाई सेवा से होगा विकास*
बीकानेर एयरपोर्ट से अभी एक भी फ्लाइट नहीं है। यहां पर्यटन, उद्योग और होटल इंडस्ट्री की नब्ज हवाई सेवा है। सूरत और मुम्बई के लिए हवाई सेवा की तैयारी है। दोनों फ्लाइट शुरू होने से प्रवासी लोग यहां आकर निवेश भी करेंगे और कारोबार भी बढ़ेगा। इसी के साथ दिल्ली व जयपुर के लिए भी पहले की तरह दैनिक फ्लाइट शुरू करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को प्रयास करने चाहिए।