खुशखबरी…….राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई

नापासर टाइम्स। कस्बेवासियों को जिस दिन का लम्बे समय से इंतजार था,बहुप्रतीक्षित कन्या महाविद्यालय का सपना साकार होने जा रहा है, राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद इसी सत्र से कन्या महाविद्यालय,नापासर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,5 जुलाई 2023 लास्ट डेट है,मुख्य बाजार की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस सत्र की क्लासेज लगेगी,प्रवेश प्रक्रिया भी यहाँ पर ही संचालित हो रही है,प्रवेश प्रक्रिया की पूरी डिटेल निम्नलिखित है-

राजकीय कन्या महाविद्यालय नापासर में प्रवेश प्रारंभ
विषय : हिंदी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , इतिहास , राजनीति विज्ञान , संस्कृत , भूगोल , गृह विज्ञान

ऑनलाइन आवेदन दिनांक 28 जून से आरंभ
आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2023

आवेदन ई मित्र या अपनी SSO ID के द्वारा ऑनलाइन भरे जाएंगे

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1. जन आधार कार्ड या जन आधार नंबर
2. आधार कार्ड
3. 10वी और 12वी की अंकतालिका
4. जाति प्रमाण पत्र ( OBC/SC/ST/EWS)
विशेष : OBC और EWS का जाति प्रमाण पत्र नवीन होना चाहिए। अगर 6 महीने से पुराना है तो शपथ पत्र के साथ में मान्य होगा।

5. फोटो और सिग्नेचर
6. बैंक पासबुक
7. विभाग की वैबसाइट अधिक जानकारी के लिए https://dceapp.rajasthan.gov.in/