धनतेरस से पहले घटे सोने-चांदी के दाम: स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची 51,500, चांदी प्रति किलो हुई 1200 रुपए सस्ती

नापासर टाइम्स। दीपावली का पर्व आने से पहले सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 150 रुपए की गिरावट दर्ज हुई। जिसके बाद 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर 51 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 1200 रुपए की कमी आई है। जिसके बाद प्रदेशभर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के आभूषणों की डिमांड बढ़ गई है।

सर्राफा कमेटी जयपुर की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 51 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 57 हजार 600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सर्राफा व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमत में हुई गिरावट की वजह से बाजार में ग्राहकों की रौनक लौट गई है। आम आदमी कम कीमत पर सोने और चांदी के आभूषण में निवेश कर रहे हैं। वहीं अगले कुछ दिनों में वेडिंग सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में जो लोग सोने और चांदी में निवेश करना चाहते हैं। यह वक्त उनके लिए सर्वश्रेष्ठ है।