घुड़लो घुमेलो जी घुमेलो……युवतियों ने गणगौर उत्सव में मचाई धूम

नापासर टाइम्स। कस्बे में गणगौर महोत्सव में धूम मची हुई है,युवतियों में गणगौर पूजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, रविवार को गांधी चौक में महिलाओं व युवतियों ने गणगौर के सामूहिक बनोरे का आयोजन किया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर गणगौर पूजा की। घुड़ला घुमाया गणगौर के गीतों पर नृत्य भी किया। गीतांजलि आसोपा ने गणगौर के महत्व और परंपराओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरती, सुहाना, अंजली, नन्दिनी, रिंकू, कोमल, प्रियंका, गुंजन, खुशी, अवंतिका,जय श्री आदि युवतियों ने गणगौर उत्सव मनाया।

हनुमान मंदिर पट्टा बास की बालिकाओं वेणु, पायल, भावना, दिव्या, रुचीका,वर्षा,खुशबू, वंशिका, मान्यता आदि ने सामूहिक गणगौर पूजन किया।