
नापासर न्यूज। घुड़लो घुमेला जी घुमेला..जैसे मधुर गणगौर के गीतों के साथ कस्बे में नवविवाहिताओं व बालिकाओं का पर्व गणगौर महोत्सव जोर शोर से चरम पर चल रहा है, हर मोहल्ले में घर-घर के बालिकाओं द्वारा समूह के रूप में गणगौर की पूजा की जा रही है,शाम को गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है,बुधवार को स्टेशन रोड पर श्रवण पांडिया के निवास पर तृप्ति,राधिका,योगिता,दीप्ति,हर्षिता,कनक,भानु,चेल्सी,खुशी,भगवतीसहित बालिकाओं व महिलाओ द्वारा सज धजकर ढोल पर नाचते गाते धूम मचाते हुए गणगौर के मधुर सुरीले गीतो पर गणगौर का घुड़ला घुमाया गया।
चुंगी चौकी केशव विद्यापीठ के पास वेणु तिवाड़ी,कृपा व्यास,प्रियंका,नेहा,नीलम,खुशी,उषा आसोपा सहित बालिकाओं व महिलाओं ने गणगौर का बनोरा निकाला,मधुर गीत गाये,धूमधाम से नाचते गाते गणगौर उत्सव मनाया,लड़कियों ने उत्साह व आस्था के साथ घर-घर घुड़ला घुमाया व बनोरा निकाला।