ठगी के हजारों रूपए चार घंटे में ही करवाएं रिफण्ड,आप भी रहें जागरूक

नापासर टाइम्स। वर्तमान में साइबर ठगी के लिए नए-नए हथकण्डे अपनाएं जा रह है। जिसके चलते हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही 9 अक्टूबर को गणेश दास छगाणी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके फोन पर एक फोन आया और कहा कि में तुमको कुछ पैसे भेज रहा हूं। जिसके बाद ठग ने प्रार्थी को एक लिंक भेजी। जैसी ही प्रार्थी ने लिंक को ओपन किया तो उसके खाते से करीब 35 हजार रूपए निकल गए। जिसके बाद प्रार्थी ने साइबर टीम को शिकायत की। शिकायत के तुरंत बाद साइबर टीम एक्टिव हुई और ठग द्वारा की गयी ठगी के पैसे को होल्ड़ करवाए। पुलिस टीम ने 4 घंटे ही ठगी के पैसे वापस दिलवा दिए। जिस पर प्रार्थी ने टीम का धन्यवाद किया। नापासर टाइम्स भी आपसे अपील करता है कि आपके पास भी ऐसी कोई भ्रामक सूचना अथावा लिंक आए तो उसकी पड़ताल के बिना ना खोला और ना ही बातें में आए। किसी कारणवश आपके साथ ठगी हो जाए तो साइबर टीम को तुरंत सूचना दे ताकि टीम आपके पैसे बचा सकें।