विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त,आमजन, राजनीतिक दल प्रतिनिधि, अभ्यर्थी कर सकते हैं मुलाकात,पयवेक्षकों को प्रस्तुत की जा सकती है चुनाव संबंधी शिकायत, सुझाव

बीकानेर,6 नवंबर। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों से राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, प्रत्याशी उनके प्रतिनिधि तथा आमजन चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत और सुझाव , सूचना के संबंध में मुलाकात कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व के लिए श्री राहुल जैन (आईएएस )को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।श्री जैन से कार्यालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) में 4 से 5 बजे तक आमजन मुलाकात कर सकते हैं। इसी प्रकार श्री शिव अनंत तायल (आईएएस ) को खाजूवाला और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।श्री तायल से आम जनता रिटर्निंग अधिकारी और उपखंड अधिकारी कार्यालय खाजूवाला में दोपहर 12 से 1 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।
वे कोलायत आर ओ एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में सायं 4 से 5 बजे तक आम जन से मुलाकात करेंगे । उन्होंने बताया कि डॉ एन प्रभाकर रेड्डी (आईएएस) को लूणकरणसर और डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।श्री रेड्डी से सर्किट हाउस बीकानेर आगंतुक कक्ष में प्रातः 9:30 से 10:30 बजे तक आम जन की शिकायत सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसी प्रकार नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए इस श्री भूपेश चौधरी (आईएएस)को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. श्री चौधरी से कार्यालय उप पंजीयक अधिकारी नोखा में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक आम व्यक्ति मुलाकात कर शिकायत और सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।