नापासर टाइम्स। गौर ए गणगौर माता खोल ए किवाड़ी,खेलण दो गणगौर भंवर म्हाने पूजन दो दिन चार”जैसे मधुर गणगौर के गीतों के साथ कस्बे में नवविवाहिताओं व बालिकाओं का पर्व गणगौर महोत्सव अब अंतिम दिनों में जोर शोर से चरम पर चल रहा है, हर मोहल्ले में घर-घर के बालिकाओं द्वारा समूह के रूप में गणगौर की पूजा की जा रही है,शाम को गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है,मंगलवार को कन्हैयालाल कुँआ हनुमान बंगली क्षेत्र में व बुधवार को झंवरो के मोहल्ले में बालिकाओं व महिलाओ द्वारा सज धजकर ढोल पर नाचते गाते धूम मचाते हुए गणगौर के मधुर सुरीले गीतो पर गणगौर का घुड़ला घुमाया गया,धूमधाम से नाचते गाते गणगौर उत्सव मनाया,लड़कियों ने उत्साह व आस्था के साथ घर-घर घुड़ला घुमाया व बनोरा निकाला।