गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती,एक जैसी ड्रेस थीम में सज धजकर युवतियों ने घरों में घुमाई गणगौर,गाए मधुर गीत,नापासर से कोलकाता तक गणगौर की धूम,देखे फोटोज

स्टेशन रोड़ पर दाधीच भवन में गणगौर पूजन

नापासर टाइम्स। कस्बे में गणगौर पूजन चरम पर है,सभी मोहल्लों में घर घर गणगौर पूजन किया जा रहा है, रविवार को दाधीच भवन स्टेशन रोड़ पर दिव्या दाधीच, सरिता, सीता, मधु, लीलू,नीतू,उमा,पूर्णिमा,इंदिरा दाधीच,विजयलक्ष्मी दाधीच आदि बालिकाओं व महिलाओ ने गणगौर और घुड़ला पूजन किया। सज-धजकर बालिकाएं व महिलाएं शाम के समय मोहल्ले में घर-घर घुड़ला लेकर घूमी। इस दौरान महिलाएं घुड़लो घूमे ला जी घूमेला, तेल बले घी डाल… जैसे लोक गीत गाया।

पट्टा बास हनुमान मंदिर में एक जैसी ड्रेस थीम में ईसर गणगौर के रूप में गणगौर पूजन

पट्टा बास हनुमान जी मन्दिर के पास लड़कियों ने एक जैसी थीम में ड्रेस पहनकर घुड़ला घुमाया,बनोरा निकाला,ईसर गणगौर का स्वांग भी रचा,मधुर गणगौर के पारंपरिक गीत भी गाये।

कोलकाता में त्रिमूर्ति रंगीला गणगौर ग्रुप की युवतियां कर रही है सामूहिक गणगौर पूजन

कोलकाता में नापासर प्रवासी परिवारों की लड़कियों के त्रिमूर्ति रंगीला गणगोर ग्रुप की निशा, राधिका, चेतना, कोमल,भूमि,रेणु,दिशा,संजना,नैना,जयश्री,गुनगुंन,उमा,काजल,शिवानी,शिल्पा,प्रीति,मुस्कान,प्रतिमा,खुशबू ने सामूहिक गणगौर पूजन कर बनोरा निकाला,अपनी परम्परा को दूसरे राज्य में भी बरकरार रखा,नाच गाकर गणगौर उत्सव मनाया।