गैंगरेप- हत्या प्रकरण: पीड़ित परिवार को नहीं मिला मुआवजा, आधी रात को कलेक्ट्रेट पर सांसद बेनीवाल का प्रदर्शन

नापासर टाइम्स। सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार की रात फिर कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे। रात 12 बजे सांसद और उनके समर्थकों की मांग थी कि आज के 10 दिन पहले जो धरना दिया गया था उन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ और खाजूवाला में युवती के साथ जो समझौता हुआ उसकी भी पालना नहीं हुई। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी रहा।

खाजूवाला मृतक युवती के घर संवेदना और आर्थिक मदद देने के बाद बेनीवाल का काफिला सीधे बीकानेर पहुंचा। रात करीब 12 बजे सांसद बेनीवाल कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। बेनीवाल का कहना है कि पीड़िता के परिवार को मुआवजा अब तक नहीं मिला है। इसके अलावा अवैध रॉयल्टी नाके नहीं हटे और अवैध बजरी खनन भी बंद नहीं हुआ। सांसद के समर्थन में विजयपाल बेनीवाल, डॉक्टर विवेक माचरा, जिलाध्यक्ष दानाराम,पूर्व सरपंच प्रभु दयाल समेत सैकड़ों समर्थक धरने में मौजूद थे।