नापासर में भरा गणगौर मेला,बाजार तक आई गणगौर को देखने उमड़ी भीड़,कल पानी पिलाने की रस्म के साथ होगी विदाई

    नापासर न्यूज। कस्बे में गुरुवार शाम को हड़बु जीसांखला के मंदिर गवरजा चौक से मुख्य बाजार तक रावली गवर बाजार में मेला देखने आई। इसी प्रकार पारीक व झंवरो की गवरजा माता की भी सवारी बाजार तक आई, किशन सिंह सांखला ने बताया कि नापासर की सबसे पहली हड़बु जी सांखला रावली गवरजा माता को पानी पिलाने की रस्म शुक्रवार को अदा की जाएगी। गुरुवार को हड़बु जी सांखला मन्दिर से नापासर मुख्य बाजार नाचते गाते हुए आई शुक्रवार शाम को पानी पीने की रस्म अदा करने के लिए रावली गवर सांखला, धाँधला गवर, पारीक गवर, मूंधड़ा गवर, झंवर गवर की सवारी गाजे बाजे के साथ, डीजे पर नाचते गाते हुए गीता देवी बागड़ी को पानी पिलाने की पारम्परिक रस्म बालिका विद्यालय में पहुंचेगी।