

नापासर टाइम्स। बीकानेर जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर गाढ़वाला टोल प्लाजा पर नापासर सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों को टोल फ्री करने को लेकर ग्रामीणों का धरना 23 दिनों से चल रहा है,तीन दिनों पूर्व आन्दोलनकर्ताओ ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए टोल के साइड में वैकल्पिक कच्चा मार्ग बनाकर खोला और वाहनों को यहां से गुजारा जा रहा था,शुक्रवार रात को यहीं पर जेसीबी की सहायता से टोल वालो द्वारा खाई खुदवाकर यह वैकल्पिक रास्ता बंद किया जा रहा था,जिसका धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणों ने विरोध जताया,इस पर तनाव भी हुआ,मौके पर नापासर पुलिस भी पहुंची,इसी घटनाक्रम के बाद शुक्रवार देर रात को टोल मैंनेजर ने मामला दर्ज करवाया है,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि बुधराम पुत्र रामरख जाति जाट निवासी जसनाथ जी के मन्दिर के पास, मालासर उम्र 33 साल पुलिस थाना जामसर हाल मैनेजर टोल प्लाजा गाढ़वाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मै बुद्धराम पुत्र रामरख गोदारा 33 वर्ष निवासी मालासर पुलिस थाना जामसर हाल SH20B गाढवाला टोल प्लाजा मैनेजर जो कि पिछले 22/08/2025 से टोल चला रहा हूँ, दिनांक 10/10/2025 को शाम PWD के कहे अनुसार टोल प्लाजा के पास अवैध रास्ते से निकल रहे वाहनो को रोकने के लिए PWD की जमीन में गड्डा कर रहे थे उसी समय एक जीप आसमानी कलर की आई जिसके नम्बर RJ07C0715 थे जिसमें हर्ष आसोपा,कालुराम ज्याणी,संजय शर्मा व 5-7 अन्य आये व जेसीबी ओपरेटर को रोका व जैसीबी से नीचे उतारकर उसके साथ संजय शर्मा व कालुराम ज्याणी ने हाथो से मारना शुरु किया व हर्ष आसोपा के हाथ में डण्डा था व बाकी लोग हाथो से मार रहे थे,उसकी जैब में रखे 6500 रु जाते हुए छिनकर ले गये,पुलिस ने मामला जुर्म धारा 115(2),126(2),307,189 (2) बी.एन.एस 2023 में घटित होना पाये जाने पर प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान कवींद्र कुमार स.उ.नि के सुपुर्द किया है।

