भारत माता की मिट्टी प्रिय है एक एक कण भारत माता का धन्य है-जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज,भागवत में लगाया छप्पन भोग,बताई श्री कृष्ण की लीलाएं
नापासर टाइम्स। कस्बे के माहेश्वरी भवन में दीनदयाल झँवर परिवार द्वारा अपने पिता स्व.बालकिशन जी झँवर की पुण्य स्मृति में और रामानंदाचार्य जगदगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से आयोजित हो रही श्री मदभागवत कथा के पांचवे दिन मंगलवार को कथा सुनने भीड़ उमड़ पड़ी,पूरा पांडाल खचाखच भर गया,नापासर सहित बीकानेर जिले के दूरदराज क्षेत्रो से और अप्रवासी लोग भी बड़ी संख्या में कथा सुनने पहुंचे,मंगलवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया,कहा कि कान्हा को भारत की मिट्टी से बहुत प्यार था,इस मिट्टी को वो मुह में भर लेते थे,भारत माता की मिट्टी प्रिय है एक एक कण भारत माता का धन्य है।महाराज श्री ने गोवर्धन पूजा का प्रसंग बताया,जगद्गुरु ने आगामी 12 जनवरी से 20 जनवरी तक सालासर बालाजी धाम में होने वाले 1008 कुंडीय यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिनको भारत की अखंडता में विश्वास है वो यज्ञ में भाग ले सकता है चाहे वो किसी भी पार्टी का किसी भी वर्ग का हो,यज्ञ हनुमान जी का करेंगे,क्योकि हनुमान जी प्रसन्न होने पर सब कुछ आ जाता है,हनुमान जी की कृपा से श्री राम को सीता वापस मिल सकती है तो हमे पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर क्यों नही मिल सकता, यज्ञ में सभी को हाथ बंटाना ही चाहिए
हमे पूरा कश्मीर चाहिए,पाक अधिकृत कश्मीर नही,कन्याकुमारी से कश्मीर तक हमारा है, गोमुख से गंगासागर तक भारत हमारा है,उन्होंने कहा कि यज्ञ में नापासर से 108 जोड़े चाहिए ही चाहिए,ईश्वर से प्रार्थना है कि मोदी जी को इच्छाशक्ति दे दे,सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कुछ भी करके 2024 में जब मोदी आये तो पाक अधिकृत हमारा कश्मीर हमे दिलवाए,महाराज ने कथा स्थल पर भारत माता के जयकारे भी लगवाये।
किशनलाल मोहता ने बताया कि मंगलवार को सुबह कथा स्थल पर माँ करणी इन्द्रबाईसा की भजन संध्या का आयोजन हुआ,बुधवार को सुबह सुंदरकांड के संगीतमय पाठ हनुमानगढ़ की पार्टी द्वारा किये जायेंगे।