सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में श्रीडूंगरगढ़ के चार नाबालिग राउंडअप

नापासर टाइम्स। सुखदेवसिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ी खबर सेरूणा थाना क्षेत्र से आई है। यहां गांव गोपालसर से पुलिस ने चार नाबालिग युवकों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। सीओ गोमाराम जाट ने बताया कि चारों युवक नाबालिग है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बता देवें इस मामले को लेकर राज्य भर में पुलिस अलर्ट है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े सभी कनेक्शनों को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। बीकानेर के कारोबारियों से सेटलमेंट की वायरल पोस्ट भी जिले की सुर्खियां बनी हुई है। पुलिस द्वारा गोदारा की सोशल मीडिया पोस्टों की छानबीन की जा रही है। विदित रहे कि पूर्व में राजू ठेहट हत्याकांड के दौरान भी गोदारा गैंग की ओर से हत्यारो को पेमेंट करने आरोप में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दो युवक गिरफ्तार किए गए थे। वहीं इसके बाद से ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार सक्रिय है और गैंगेस्टर से जुड़े समस्त प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रही है।