नापासर न्यूज। सरदारशहर से नापासर में अपनी दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर से आया और दुल्हन को बिंदोली निकालकर अपने साथ हेलीकॉप्टर में सरदारशहर ले गया। नापासर में पहली बार कोई दूल्हा दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया,जिसको लेकर ग्रामीणों में कौतूहल रहा,इन दिनों चल रहे शादियों के सीजन में एक शादी ऐसी भी जो नापासर में चर्चा का विषय बनी हुई है। एडवोकेट लालचंद मेघवाल ने बताया कि बनवारी किसान गीदा राम के पुत्र है और दुल्हन नापासर की रहने वाली है। सरदारशहर में रहने वाले किसान परिवार में दलित समाज के दूल्हा बनवारी अपनी बारात के पहुंचने से पहले गुरुवार की दोपहर को अपनी दुल्हन रंगीला के साथ बिंदोली निकाल कर आसमान में हेलीकॉप्टर के माध्यम से घुमाया और अपने साथ सरदारशहर ले गया।
दूल्हा- दुल्हन गुरुवार शाम दोनों दोबारा सरदार शहर से वापस बारात को लेकर नापासर पहुंचे जहां पर विशेष तौर से 11 डीजे, 11 रथ और 11 घोड़ियों के साथ अपने ससुराल पहुंचे,बनवारी की शादी गुरुवार की रात को हुई है। यह शादी पूरे नापासर में और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि इस समाज की ज्यादातर शादियों में इसी तरह बड़ी संख्या में गाड़ियों,डीजे घोड़ियो रथों की व्यवस्था की जाती रही है।