यातायात नियमो की अवहेलना पर नापासर थाना पुलिस ने चालान काटकर वसूला जुर्माना

नापासर टाइम्स। नापासर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने मय जाब्ते रविवार को बीकानेर रोड रेलवे फाटक के पास यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दंडित किया,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दूपहिया,चार पहिया,वाहनों की कार्यवाही की जिसमे बिना हेल्मेट,सीट बेल्ट, बंपर लगी हुई गाड़ियां,माल वाहन में ऊपर सवारियां,काली फिल्म लगी गाड़ियों के चालान काटे । इस प्रकार बीकानेर रूट में चलने वाली बसों की छतों पर सवारियां बैठी देखकर भी हैड कांस्टेबल ने निजी बसों को रोकना शुरू कर दिया,रूट की बस के परिचालक को हिदायत देते हुए बसों से सवारियों को नीचे उतार कर बसों को रवाना करवाया । हैड कांस्टेबल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि बसों में सवारिया उपर बैठकर यात्रा ना करे एवं पिक्कअप, केम्पर गाड़ियों के बंपर ना लगे हो । इस प्रकार तेज तपतपाती धूप में पुलिस के जवानों ने लोगो को समझाया,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस का लक्ष्य सिर्फ चालान काटना नही है बल्कि आप लोगो की हिफाजत करना भी इसी लिए बार बार आप लोगो को समझाने के बाद भी जो वाहन नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है उनके खिलाफ अर्थ दंड लगाना पड़ता हैं।