
नापासर न्यूज। सींथल गाँव मे रविवार को भामाशाह बैद परिवार द्वारा 32 लाख की लागत से नवनिर्मित 500 मीटर सीसी ब्लॉक सड़क सेठ चंपालाल बैद मार्ग का उदघाटन नोखा विधायक सुशीला डूडी,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,अतुल डूडी ने किया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में सींथल सहित आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे,एडवोकेट गणेशदान बीठू ने बताया कि सींथल ग्राम पंचायत में लालसिंहपुरा में स्टेट हाइवे 20 बी, शिव मंदिर से कमल नाई के घर तक लाखो की लागत से भामाशाह सींथल निवासी आसाम प्रवासी अमरचंद बैद द्वारा अपने पिता स्व चंपालाल बैद की स्मृति में बनवाई गई 500 मीटर सीसी ब्लॉक वाल टू वाल सड़क का भव्य उदघाटन रविवार को हुआ,ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में भामाशाह अमरचंद बैद परिवार का सम्मान किया गया,सींथल गाँव के प्रबुद्व नागरिकों ने भामाशाह का आभार जताया,नोखा विधायक सुशीला डूडी ने कहा कि अपने लिए कमाई तो सभी करते है लेकिन अपने कमाए हुए धन से अपने गांव के लिए कुछ योगदान करना परोपकार का कार्य है जिससे दुसरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि जिस गांव में भामाशाह रहते हो वहां पर विकास कार्यो में कभी कमी नही रहती है,भामाशाह द्वारा अपने पिता की स्मृति में लाखों रु लगाकर अपने गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण करवाकर समाज मे मिसाल कायम की है। इस अवसर पर भामाशाह अमरचंद बैद ने कहा कि सींथल मेरी जन्मभूमि है,व्यापार के चलते बाहर रहते है लेकिन गांव से हमेशा जुड़ाव रहता है,ग्रामवासियों की आवागमन सुविधा के लिये सड़क बनवाई है आगे भी गांव हित के कार्यो में योगदान देने के लिए बैद परिवार तैयार रहेगा। समाजसेवी एडवोकेट गणेशदान बीठू ने आये हुए अतिथियों व ग्रामीण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भामाशाह अमरचंद बैद ने सींथल के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है जिसके लिए पूरा सींथल गाँव उनका ऋणी रहेगा।