
नापासर न्यूज। शारदीय नवरात्रा के पांचवे दिन कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित तोलियासर भेरू जी मंदिर में 100 से अधिक कन्याओं को भोजन करवाया गया,श्रवण झंवर परिवार की तरफ से कन्याओं का पूजन कर प्रसाद का वितरण किया,नवल किशोर दैया ने बताया कि नवरात्रा के चलते मंदिर परिसर में देवी रूपी कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया गया,कार्यक्रम में मनोज स्वामी,विक्रम सिंह,द्वारका प्रसाद नाई,लालचन्द नाई,लीलाधर आसोपा आदि ने सहयोग किया।