बीकानेर, 3 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने शनिवार को हिम्मतासर, रायसर, गुसाईंसर, तेजरासर बेलासर, सींथल, मूण्डसर, सूरतसिंहपुरा रामसर, कल्याणसर, नैणों का बास और रिडमलसर पुरोहितान में जनसुनवाई कर आम जन के अभाव अभियोग सुने।
खादी और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने आमजन से संवाद किया और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि गुणवतापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों को देने के लिए सरकार प्रभावी मॉनिटरिंग कर पात्र को अधिकतम लाभ दिलवाना सुनिश्चित कर रही है।
इस दौरान मंत्री ने आमजन की बिजली, पानी, साफ-सफाई, सड़क स्वास्थ्य अन्य समस्याएं सुनीं और इनके प्राथमिकता से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि होने लायक कार्यों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही और ढिलाई न बरती जाएं तथा आमजन को नियमानुसार राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभागों द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना बनाई जा रही है इसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान गणमान्य नागरिक और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।