रिमिझिम बारिश के बाद सुबह हर तरफ धुंधः बीकानेर और लूणकरनसर में नेशनल हाइवे घने कोहरे में,वेडिंग सीजन में हुई परेशानी

    नापासर टाईम्स। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है लेकिन बारिश के बाद कोहरे ने जिले के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मंगलवार सुबह से दोपहर तक बीकानेर में कोहरा रहा। पिछले तीन-चार दिन से बीकानेर में बारिश और कोहरे के बीच सूर्यदेव की उपस्थिति नहीं के समान है।

    देर रात करीब दस बजे तक बीकानेर शहर में बूंदाबांदी हो रही थी। सुबह भोर होने से पहले ही पूरे शहर में धुंध हो गई। नेशनल हाइवे हो या फिर पुराने शहर की तंग गलियां, हर कहीं धुंध के कारण लोग बाहर निकलने में संकोच करते रहे। बीकानेर का तापमान में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान पिछले चौबीस घंटे में महज 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम पारा 15.6 डिग्री सेल्सियस पर अटक गया है। बीकानेर में रुक-रुककर हुई बारिश को मौसम विभाग ने दो बार नापा है। सुबह की पारी में बारिश 4.2 एमएम दर्ज की गई, जबकि दूसरी पारी में 1.6 एमएम बारिश नापी गई है। लगातार हुई इस बारिश से खेतों में पानी पहुंच गया है। पार्क और बगीचों में अब दो दिन तक पानी देने की समस्या नहीं है।

    उधर, वेडिंग सीजन के चलते बीकानेर में बारिश परेशानी का सबब भी बनी है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में विवाह समारोह है। ऐसे में सभी बारिश से बचने के उपाय देखते हुए इंतजाम करने में लगे हुए हैं। जिन लोगों ने खुले में आयोजन रखा है, वो वैकल्पिक तौर पर हॉल भी सुरक्षित रख रहे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को बारिश की कोई अग्रिम चेतावनी नहीं दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को होने वाले विवाह समारोह में कोई व्यवधान नहीं होगा।