चलती कार में लगी आग : बीच रास्ते में कार में आग की लपटे देखकर ड्राइवर सहित तीन जनों ने कूदकर बचाई जान

नापासर टाइम्स। महाजन- अर्जुनसर के बीच देर रात को चलती कार में आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने जान बचाई। रविवार देर रात को रोझा कूदकर अपनी लूणकरणसर से भादवा वाली ढाणी श्रीगंगानगर की ओर जाने वाली कार महाजन से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर कार में अचानक आग लग गई और बड़ा हादसा होने से टल भी गया।

कार में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। सूचना पर महाजन थाने के एसआई बलवन्तसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार विकास कुमार पुत्र मामचंद जाट निवासी हरियाणा, हेतराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई निवासी फूल देसर, भगवानाराम पुत्र बीरबल राम जाट निवासी रोझा जो कि अपने एक दोस्त से कार मांग कर करीब 10 दिन पहले लाए थे। धार्मिक यात्रा के लिए सालासर, रामदेवरा आदि स्थानों पर जाने के लिए कार लेकर आए थे और रविवार देर रात को यह तीनों यह कार वापस अपने दोस्त को लौटाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार में आग लग गई। कार के बोनट में से धुआं निकलते देख कार से एक आदमी बाहर निकला और बाद में दो लोगों ने शीशा तोड़ कर कार से बाहर निकले। बाहर निकलते ही कार में धू धू कर आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरो की मदद से मिट्टी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग की घटना से एक बार राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस क्षतिग्रस्त कार को राजमार्ग से हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया। एसआई बलवन्तसिंह ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना हुईं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।