आरएमजीबी द्वारा देवासर ढाणी में वित्तीय साक्षरता व डिजिटल केम्प का रखा आयोजन

नापासर टाइम्स। शुक्रवार को राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा नापासर के तत्वाधान में शाखा के गांव देवासर ढाणी में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल कैंप का आयोजन किया गया, एफएलसी अर्जुन सिंह राठौड़ ने ग्राहकों को एवं ग्राम वासियों को सामाजिक सुरक्षा के संबंधित जानकारी प्रदान की गई,विशेषकर अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई, 22 अटल पेंशन के फॉर्म रजिस्टर्ड किए गए एवं 30 पीएम एसबीआई के तथा एक पीएमजेजेबाय के 10 फॉर्म रजिस्टर्ड किए गए,शाखा प्रबंधक श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं के बारे में यथा जमा एवं ऋण के बारे में तथा ग्राम देवासर को अटल पेंशन गांव बनाने हेतु बनाने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया।