नापासर टाइम्स। 30 जून से लापता नाबालिग व उसकी शिक्षिका को लेकर टीम श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग व शिक्षिका देर रात डेढ बजे फ्लाइट से जयपुर पहुंची और वहां से रवाना होकर आज सुबह साढ़े पांच बजे थाने पहुंच गई। स्थानीय पुलिस की दो टीमें 30 जून से ही निकली हुई थी जिनमें से एक यहां पहुंच गई है व एक टीम की फ्लाइट लेट होने की वजह वे देरी से पहुंच सकेंगे। थाने पहुंचने के बाद दोनों युवतियों को अलग अलग कमरों में बैठाया गया है और दोनों से अलग अलग पूछताछ कर बयान लिए जा रहे हैं। दोनों के बयानों के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि सूचना मिलने पर परिजन भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे और नाबालिग बेटी एयरपोर्ट से बाहर आते ही अपनी माँ के गले लग कर फुट फुट कर रोई । एयरपोर्ट के बाहर का माहौल एकदम भावुक हो गया लेकिन पुलिस ने उन्हें ज्यादा मिलने नही दिया और दोनो युवतियों को अपने साथ लेकर थाने आ गई।