Femina Miss India 2023 : राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया, सिर पर सजा ‘खूबसूरती का ताज’

दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं

नापासर टाइम्स। ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया को अपना विनर मिल गया है. 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं. वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं. इस खास मौके पर नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया.

*कौन बना रनर-अप?*

ब्लैक गाउन में नंदिनी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. मिस इंडिया के विनर का ताज जहां राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा वहीं, दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप बनीं और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं.

ब्यूटी पेजेंट में देशभर की लड़कियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन नंदिनी ने सबको पछाड़ते हुए ‘खूबसूरती का ताज’ अपने नाम कर लिया है. महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया बनकर नंदिनी कई यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी.

*कौन हैं नंदिनी गुप्ता?*

मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, नंदिनी प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हैं. वे एक्ट्रेस से काफी इंस्पायर हैं.

फेमिना मिस इंडिया का आयोजन इस बार मणिपुर में हुआ था. मिस इंडिया 2023 इवेंट में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधा. वहीं, मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने शो को होस्ट किया था.