

नापासर टाइम्स। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में एसबीआई बैंक के पास मजिस्ट्रेट आवास के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया जब तीन नकाबपोश युवकों ने एक व्यापारी से लूट का प्रयास किया। व्यापारी अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर दुकान से घर लौट रहा था, तभी अंधेरे में घात लगाकर बैठे युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने लाठियों से व्यापारी पीथाराम और उसके भतीजे पर ताबड़तोड़ वार किए और उनके पास मौजूद बैग छीनने की कोशिश की। मगर घायल होने के बावजूद व्यापारी ने साहस दिखाते हुए हमलावरों से मुकाबला किया, जिससे घबराकर आरोपी मौके से भाग निकले।

