केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को नापासर में किसानों ने बिजली से सबंधित समस्याओं से करवाया अवगत,देखे वीडियो

 


नापासर न्यूज। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा को बीकानेर से कुचोर आथुनी जाते समय नापासर के किसानों द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम के पास रुकवाकर बिजली सबंधी समस्याओं से अवगत करवाया गया, इस दौरान भाजपा नेता राजाराम ओझा,चंपालाल पारीक,गोपी सोनी,कालूराम सुथार,रामरतन सुथार,रामनिवास कस्वां भी मौजूद रहे,किसानों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि नापासर जीएसएस में 3.15 क़े ट्रांसफार्मर की जगह 5 एमवी का ट्रांसफार्मर लगवाए जाएं जिससे हमे कृषि कुंओ पर वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सके, इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने मुख्य पर ही किसानों के सामने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करके निर्देशित किया कि 5 दिनों के अंदर नापासर के किसानों की समस्या का समाधान होना चाहिए, कैबिनेट मंत्री ने बिजली विभाग के एमडी को भी नापासर की समस्या से अवगत करवाया, नापासर क़े किसान शिव शंकर खंडेलवाल, नवरत्न सारण, गणपत सिंह राजपूत,जगदीश दहिया ने बताया की कृषि कुओ पर 150 से 200 तक ही वोल्टेज रहता है जिससे मोटर और अन्य बिजली के उपकरण जल जाते हैं, इसके अलावा पूरी बिजली नहीं मिलने से हमारी फसल भी खराब हो रही है, इस दौरान नापासर कस्बे के गणमान्य अन्य नागरिक भी मौजूद रहे जिन्होंने कस्बे की अन्य समस्याओं से भी कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया।