शनिवार को फिर से निजी बस बाजार से आने पर जताया आक्रोश,एएसआई संतोषनाथ मौके पर पहुंचे,बस को ले गए थाने,निजी बसों व भारी वाहनों का बाजार में प्रवेश हो निषेद्व

    नापासर टाइम्स। निजी बसों के बाजार में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद बाजार से होकर गुजरने से सरकारी बसों को राजस्व हानि हो रही है वहीं भीड़भाड़ व स्कूली क्षेत्र होने से हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है,शुक्रवार को बाजार में बीकानेर जाने वाली रोडवेज खड़ी थी,उसी समय रामसर से निजी बस चालक बस को बाजार लेकर आ गया,कुछ जागरूक युवाओं ने विरोध जताया,थाने में सूचना दी,तब एएसआई संतोषनाथ ने बस चालक को बाजार में बस नही लाने और बाइपास से निकलने के लिये पाबंद किया था,शनिवार को फिर से यही बस दुबारा बाजार से होकर गुजरी तो लोगो ने थाने में सूचना दी,मौके पर पहुंचे एएसआई संतोषनाथ ने वैद जी के मन्दिर के पास बस को रुकवाकर थाने ले गए,बस चालक से बस व रुट के कागज मांगे गए,बस चालक को सख्त हिदायत देते हुए बाइपास से ही निकलने के लिए पाबंद किया है,एएसआई ने बताया कि निजी बस चालक को शुक्रवार को समझाया था लेकिन शनिवार को वह फिर से बाजार होकर आया तो कुछ युवाओं को फोन आया,मौके पर पहुंचकर बस को रुकवाकर थाने लेकर आये,कागजात चेक किये,बस चालक को बाजार में बस नही लेकर आने के लिए पाबंद किया है,उच्चाधिकारियों के निर्देश भी मिले है कि निजी बसे बाजार के अंदर से न गुजरे।
    गौरतलब है कि कस्बे में लंबे समय से निजी बसें बेरोकटोक धड़ल्ले से कस्बे के अंदर से मुख्य बाजार से होकर गुजरती है। इन बसों के अंदर से गुजरने को लेकर कई बार कस्बे के जागरूक युवाओं,सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर प्रशासन को अवगत करवाया है,निजी बसों को बाईपास निकालने के लिए पाबंद करने की मांग कई बार की है, पुलिस थाने में सीएलजी बैठक में भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाता है। नापासर में मुख्य बाजार से बीकानेर के लिए रोडवेज बसों का आना-जाना रहता है। लेकिन निजी बसें रोडवेज के समय पर अंदर आकर सरकार को भी राजस्व का नुकसान करती है और जब निजी बसें अंदर से गुजरती है तो मुख्य बाजार में दो बड़े विद्यालय भी संचालित है निजी बसों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण किया जाता है साथ ही छात्र छात्राओं के स्कूल आने जाने के समय इनसे हादसे की संभावना भी रहती है,इस संबंध में एडवोकेट मेघराज परिहार,राजकुमार माली,राधाकिशन व्यास ने बताया कि उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए नापासर मुख्य बाजार में से निजी बसों का आना-जाना पूर्णतया बंद करना होगा नही तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।