श्रीडूंगरगढ़ में झूठे मुकदमें का आरोप लगाते हुए जताया आक्रोश,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक पहुंचा मामला

नापासर टाइम्स। नाबालिग छात्रा को दस्तयाब करने की मांग पर थाने के सामने प्रदर्शन करने वाले कस्बेवासियों पर राजकार्य में बाधा, हाइवे जाम, दंगा भड़काने का प्रयास आदि आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का विरोध तेज हो रहा है। मुकदमे में कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ताओं, भाजपा कार्यकर्ताओ पर आरोपों को ‘झूठा बताते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने इस सबन्ध में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष तक मामला पहुंचाया है। सारस्वत ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा जानबूझकर कर क्षेत्र का माहौल खराब करने और तुष्टिकरण के लिए कार्यकर्ताओ को परेशान करने की बात कही गई है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी में इस मामले में राज्य के डीजीपी उमेश मिश्र से भी बात की है और मुकदमा निरस्त करने की मांग की है। इस सबन्ध में स्थानीय अधिकारियों से भी बात की गई है और कार्यकर्ताओं को परेशान नही करने को कहा गया है। इस सबन्ध में श्रीडूंगरगढ़ से प्रतिनिधि मंडल भी जयपुर जाएगा और राज्य के डीजीपी से मुलाकात की जाएगी।